फेसबुक पर अक्सर आपको कई ऐसे मेजदार पोस्ट देखने को मिल जाते होंगे जिन्हें आप व्हाट्स एप्प पर शेयर करना चाहते हैं लेकिन इसका कोई सीधा सा रास्ता नहीं है.
हम यहां आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप किसी भी पोस्ट को फेसबुक पर बिना किसी परेशानी के शेयर कर पाएंगे. इसका एक रास्ता है एक्सटटर्नल ऑप्शन. इसकी मदद से फेसबुक से किसी भी इमेज को आप व्हाट्स एप्प पर भेज पाएंगे.
इसके लिए पहले आप उस इमेज को खोल लें जिसे आप व्हाट्स एप्प पर शेयर करना चाहते हैं. इसमें आपको इमेज के ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे. इसके बाद सामने आने वाले ऑप्शन्स में से शेयर एक्सटर्नल पर क्लिक करें. यहां से आप इमेज को जहां चाहे वहां शेयर कर सकते हैं.
इसके अलावा आप व्हाट्स एप्प वेब के जरिये भी फेसबुक से किसी इमेज को व्हाट्स एप्प पर भेज सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने पीसी में व्हाट्स एप्प वेब खोलना होगा. इसके बाद अपने फोन को व्हाट्स एप्प वेब से कनेक्ट कर लें. अब आप अपने पीसी से व्हाट्स एप्प चलाने में सक्षम होंगे. अब फेसबुक की पसंदीदा इमेज पीसी में सेव कर सीधा व्हाट्स एप्प पर शेयर कर लें.
इसका सबसे आसान जरिया कॉपी पेस्ट का है. इसके लिए फेसबुक की पसंदीदा इमेज पर लांग प्रेस कर कॉपी करें और उसे व्हाट्स एप्प पर पेस्ट कर शेयर कर दें.