नई दिल्ली. एप्पल की ओर से आईफोन यूज़र्स के लिए iOS 10 रिलीज कर दिया गया है. एप्पल ने इस iOS में कई बड़े बदलाव किये हैं. इन नए बदलावों को महसूस करने के लिए आपको सिर्फ कुछ सिम्पल स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको जनरल टैब पर टच करना होगा. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको सिर्फ डाउनलोड और इनस्टॉल पर क्लिक करना होगा और आपका फोन iOS 10 में अपडेट हो जाएगा. आपका फोन आपडेट होने में कुछ समय जरूर ले सकता है.
iTunes से इस तरह करें अपडेट
iTunes से iOS 10 को इनस्टॉल करने के लिए पहले आप iTunes को अपडेट करें. iTunes का न्य वर्जन अपने पीसी या मैक में इनस्टॉल करने के बाद अपने फोन को कम्प्यूटर से कनेक्ट करें. इसके बाद अपने डिवाइज को सलेक्ट कर सम्मरी पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको चेक फॉर अपडेट्स पर क्लिक करना होगा. यह दो तरीके हैं जिनसे आप iOS 10 अभी के अभी इनस्टॉल कर सकते हैं.