Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आज से जयपुर को भी मिलेगा दिल्ली वाला मज़ा

आज से जयपुर को भी मिलेगा दिल्ली वाला मज़ा

जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली के बाद राजस्थान की पिंक सिटी को दिल्ली जैसा आनंद मिलने जा रहा है. 

Advertisement
  • June 3, 2015 2:43 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर को यात्रा करने का नया साधन मिल गया जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर मेट्रो सेवा की शुरुआत कर दी है.

मेट्रो सेवा का उद्धाटन करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, ‘मेट्रो जयपुर को नई ऊंचाईयां देगा. इससे लोगों को शहर घूमने में कोई तकलीफ नहीं होगी.’ जयपुर मेट्रो सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां मेट्रो संचालन का ज्यादा प्रभार महिलाओं को दिया गया है. 

इसी के साथ जयपुर देश में मेट्रो संचालन करने वाला छठां शहर बन गया. दूसरी तरफ इस पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर मेट्रो सेवा संचालन 8 महीने पहले ही शुरू हो सकता था, लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्तारूढ़ होते ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के प्रभाव को कम करने की यह नीति अपनाई है.

Tags

Advertisement