नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर सेल बढ़ने की संभावना को देखते हुए कई ई-कॉमर्स साईट बड़ी संख्या में नौकरियां निकाल रही हैं. इनमें स्नैपडील के बाद फ्लिपकार्ट का भी नाम जुड़ गया है.
दरअसल, कंपनियां त्यौहारों के मौके पर कई तरह के आॅफर निकालती हैं, जिससे उनकी सेल काफी बढ़ जाती है. ऐसे में ग्राहकों को मांग को समय पर पूरा करने के लिए उन्हें ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है.
इसे देखते हुए बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट भी 10000 अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती कर सकता है. फ्लिपकार्ट के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिवच आॅफिसर नितिन सेठ ने कहा है कि वैकल्पिक वितरण मॉडल की नई क्षमता के साथ फ्लिपकार्ट 10000 कर्मचारियों की नियुक्ति के बारे में सोच रहा है. ऐसा त्यौहारों के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
इससे पहले ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील ने भी 10000 नौकरियां निकालने की बात कही थी. यह नौकरियां भी अस्थायी किस्म की होगी और इनकी मांग 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक रहेगी.