मुंबई. अमेरिका में ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना और वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 522 अंकों तक लुढ़क गया. इस गिरावट के साथ बीएसई 28274.34 पर और निफ्टी 160 अंक गिरकर 8706.45 पर पहुंच गया. […]
Sensex falls 447.89 points, is at 28,349.36
— ANI (@ANI_news) September 12, 2016