नई दिल्ली. आपका ई-मेल एड्रेस भी आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ कहता है. ऐसे में जरुरी है कि आपका ई-मेल ऐड्रेस आप ही की तरह सबसे जुदा हो. कैसा रहेगा अगर आपका ई-मेल ऐड्रेस हिंदी में हो?
जी हाँ! ऐसा संभव है. अब आप हिंदी में भी अपना ई-मेल ऐड्रेस क्रिएट कर सकते हैं डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजी ने हिंदी अक्षरों या कहें कि देवनागरी लिपि में ई-मेल एड्रेस देना शुरू किया है. फिलहाल यह सर्विस पेड है लेकिन जल्द याहू, जीमेल और आउटलुक की तरह ही यह भी मुफ्त में मिलेगा.
डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजी के मुखिया अजय के अनुसार ‘अभी तक ‘भारत’ डोमेन से करीब सौ मेल आईडी क्रिएट की जा चुकी है.’ अगर आप भी हिंदी के अक्षरों वाली आईडी की उम्मीद रखते हैं तो एक्सजेन टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर पहुंच कर पसंदीदा पॅकेज ले सकते हैं.
अजय के अनुसार जल्द जीमेल आदि की तरह ही मुफ्त में भी लोग इस तरह की आईडी बना सकेंगे.