राजस्थान के बाड़मेर जिले के आज भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन विमान मिग 21 क्रैश हो गया. हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित हैं. दुर्घटना के समय ये विमान अपनी नियमित उड़ान से लौट रहा था. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
#FirstVisuals of MiG-21 aircraft that crashed in Barmer (Rajasthan). Pilots ejected safely. Court of Inquiry ordered pic.twitter.com/7lP46vN56g
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016