नई दिल्ली. आईफोन 7 और 7 प्लस के के दाम सुनने के बाद अगर आपने यह मान लिया है कि आईफोन आपकी जेब के लिए नहीं बना तो एक बार फिर सोच लें. दरअसल आईफोन 7 के लॉन्च होने के बाद आईफोन 6s के दामों में भारी गिरावट की गयी है.
ऐसे में आप आईफोन 7 ना भी सही तो आईफोन 6s तो खरीद ही सकते हैं. वह भी जब आईफोन 6s पर 17,500 रुपये डिस्काउंट भी मिलना शुरू हो गया हो. यह डिस्काउंट infibeam नाम की ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध करवा रही है. यह भारी डिस्काउंट आईफोन 6s की कीमत के लगभग 25 फीसदी जितना है.
बता दें कि यह डिस्काउंट आईफोन 6s के 64 जीबी वाले वेरिएंट पर मिल रहा है और इसकी कीमत 72,000 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद आपको 54,222 रुपये में मिल जाएगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए infibeam की वेबसाइट पर जाकर आपको Apple iPhone 6S (64GB) Space Grey सर्च करना होगा. इसके बाद आप इसे खरीद पाएंगे.