Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नशे की ऐसी खुमारी की नागिन को ही चबा डाला

नशे की ऐसी खुमारी की नागिन को ही चबा डाला

सांप के इंसान को काटने की खबर तो हम आए दिन पढ़ते और सुनते रहते हैं पर क्या कभी ये सुना है कि किसी इंसान ने ही सांप को जिंदा खा लिया! जी हां सही पढ़ा आपने, एक इंसान ने सांप का सिर चबा लिया.

Advertisement
  • September 9, 2016 5:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर. सांप के इंसान को काटने की खबर तो हम आए दिन पढ़ते और सुनते रहते हैं पर क्या कभी ये सुना है कि किसी इंसान ने ही सांप को जिंदा खा लिया! जी हां सही पढ़ा आपने, एक इंसान ने सांप का सिर चबा लिया. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक ने इस कारनामे को शराब की खुमारी में अंजाम दिया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इंदौर के कुलकर्णी भट्टा मुहल्ला में रहने वाला 28 साल का विनोद गुरुवार की शाम को शराब के नशे में धुत्त घर में सोया हुआ था. इसी दौरान उसके खुले मुंह में नागिन घुस गयी. नशे की हालत में विनोद ने उस नागिन का सिर चबा डाला और निगल गया. 
 
विनोद की मां जब उसके कमरे में आई तो विनोद के मुंह में खून लगा देख वो डर गयी. साथ ही उन्हें पास में एक छोटा सिर कटा सांप भी मरा हुआ नजर आया. जब विनोद को एक चूर्ण खिलाकर उन्होंने उसे उल्टी कराई तो सांप का सिर विनोद के पेट से बाहर आ गया. 
 
घबराकर वो फौरन उसे एमवायएच अस्पताल ले गयी. इलाज के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. हालांकि पुलिस और अस्पताल प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा कि विनोद ने सही में सांप को ही चबाया था या नहीं.

Tags

Advertisement