Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • देरी के चलते भारतीय ग्राहकों को Samsung देगा 7,290 रूपये का तोहफा

देरी के चलते भारतीय ग्राहकों को Samsung देगा 7,290 रूपये का तोहफा

सैमसंग अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 समय पर भारतीय ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करवा पाएगी. इस नुक्सान की भरपाई के लिए सैमसंग ने ग्राहकों को नया गियर वीआर हेडसेट मुफ्त देने का ऐलान किया है.

Advertisement
  • September 8, 2016 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  सैमसंग अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 समय पर भारतीय ग्राहकों को  उपलब्ध नहीं करवा पाएगी. इस नुक्सान की भरपाई के लिए सैमसंग ने ग्राहकों को नया गियर वीआर हेडसेट मुफ्त देने का ऐलान किया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इतना ही नहीं जिन ग्राहकों ने गैलेक्सी नोट 7 की प्री बुकिंग कराई थी उन्हें 50 डॉलर का ऑक्युलस कंटेंट वाउचर भी सैमसंग ने मुफ्त देने की बात कही है. यह जानकारी सैमसंग ने इस हैंडसेट के प्री बुकिंग पेज पर दी है. 
 
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दुनिया भर से गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट होने की ख़बरें आने के बाद कंपनी ने इस हैंडसेंड के प्रोडक्शन और सेल पर रोक लगाने का फैसला लिया था. ऐसे में भारत में 2 सितम्बर से उबलब्ध होने जा रहे इस स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों को और इंतज़ार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
 
 
इसे देखते हुए सैमसंग ने अपना नया  वीआर हेडसेट भारतीय ग्राहकों को मुफ्त देने का ऐलान किया है. पहले 7,290 की कीमत वाला यह  वीआर हेडसेट एक ऑफर के तहत ग्राहकों को 1,990 रूपये में मिलने वाला था लेकिन अब यह ग्राहकों को मुफ्त ही दिया जाएगा. 

Tags

Advertisement