Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तो Instagram बंद कर रहा है अपना यह कूल फ़ीचर

तो Instagram बंद कर रहा है अपना यह कूल फ़ीचर

इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर है. इंस्टाग्राम जल्द ही अपना एक कूल फ़ीचर पूरी तरह से बंद करने वाला है. इस फीचर का नाम है 'फोटो मैप'. इस फीचर के जरिये इंस्टाग्राम यूज़र्स वर्ल्ड मैप पर अलग अलग लोकेशन्स पर खींची गयी तस्वीरें आराम से देख सकते थे.

Advertisement
  • September 8, 2016 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर है. इंस्टाग्राम जल्द ही अपना एक कूल फ़ीचर पूरी तरह से बंद करने वाला है. इस फीचर का नाम है ‘फोटो मैप’. इस फीचर के जरिये इंस्टाग्राम यूज़र्स वर्ल्ड मैप पर अलग अलग लोकेशन्स पर खींची गयी तस्वीरें आराम से देख सकते थे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इंस्टाग्राम ऐप्लिकेशन पर वर्ल्ड मैप पर थम्बनेल के रूप में यह तस्वीरें दिखाई देती थी लेकिन अब इस फीचर को इंस्टाग्राम पूरी तरह से हटाने जा रहा है. इस बारे में इंस्टाग्राम की ओर से बताया गया है कि ‘लोग इस फीचर का ज्यादा इस्तमाल नहीं कर रहे थे ऐसे में इसे पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है.’
 
हालांकि फिलहाल यूज़र्स अपनी शेयर्ड फोटोस को उसी अंदाज में देख सकेंगे लेकिन निकट भविष्य में यह विकल्प भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. इंस्टाग्राम का कहना है कि वह उन फीचर्स पर अब फोकस करेगा जिन्हें लोग ज्यादा इस्तमाल कर रहे हैं. हालांकि जगहों को टैग करने का ऑप्शन इंस्टाग्राम पर बरकरार रहेगा.       
 
  

Tags

Advertisement