कोलकाता. शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. साथ ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसिंयों ने ये कदम पुलिस मुख्यालय को आई एक गुमनाम कॉल के बाद उठाया है. फोन पर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फोन कॉल की सत्यता जांचने में लगी हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकी हमले की धमकी भरा फोन कॉल किसी गुमनाम व्यक्ति ने लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय को बीती रात में 01:30 मिनट पर की थी. जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह हवाई अड्डे पर हमला करने की योजना बना रहा है. कॉल आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. फौरन इस बात की खबर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों को दी गई.
इस धमकी के बाद पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. कोलकाता पुलिस और खुफिया विभाग ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि धमकी भरा फोन कॉल कहां से आया था. साथ ही फओन कॉल की सत्यता जांचने की कोशिशें की जा रही हैं