नई दिल्ली. आईफोन लवर्स के लिए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का इंतजार खत्म हो गया है. बुधवार को एप्पल ने अपने इस दोनों नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है. भारत में आईफोन 7 के बेसिक मॉडल की कीमत करीब 60 हजार होगी.
अमेरिका में आईफोन 7 की कीमत 43,100 रुपये से शुरू होगी जबकि आईफोन 7 प्लस की शुरूआती कीमत 51,000 रुपये होगी. हालांकि भारत में इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये होगी. भारत में ये फोन दशहरा के मौके पर 7 अक्टूबर से मिलने लगेंगे.
कैमरा और स्टोरेज
आईफोन और आईफोन 7 32जीबी, 128जीबी और 256जीबी के वेरियंट में उपलब्ध होगा. iOS 10 से लैस आईफोन 7 का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. इसमें क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट है. वहीं आईफोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा हैं. दोनों 12 मेगापिक्सल हैं. एक कैमरा वाइड ऐंगल मॉड्यूल और दूसरा टेलिफोटो है. दोनों आईफोन्स का फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है. दोनों आईफोन सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेट ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे.
बैटरी
बैटरी का यूज अब 1/5 गुना कम होगा. ईमेल आदि चेक करने में बेहद ही कम बैटरी खर्च होगी. 40 घंटे की लिसनिंग पावर से लैस होगी बैटरी. कुल मिलाकर कहें तो आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6s के मुकाबले 2 घंटे ज्यादा होगी.