Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • apple watch 2 हुई लॉन्च, होगा ड्युअल कोर प्रोसेसर

apple watch 2 हुई लॉन्च, होगा ड्युअल कोर प्रोसेसर

नफ्रांसिस्को के ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल का लाइव इवेंट शुरू हो चुका है. ऑडिटोरियम iPhone के प्रशंसको से खचा खच भरा हुआ है. इस मौके पर ट्विटर पर #AppleEvent हैशटैग वर्ल्डवाइड टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.

Advertisement
  • September 7, 2016 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सैनफ्रांसिस्को. सैनफ्रांसिस्को के ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल का लाइव इवेंट शुरू हो चुका है. ऑडिटोरियम  iPhone के प्रशंसकों से खचा खच भरा हुआ है. इस मौके पर ट्विटर पर #AppleEvent हैशटैग वर्ल्डवाइड टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इवेंट की शुरुआत टिम कुक ने एप्पल म्यूजिक से की है.
इस मौके पर IOS के लिए सुपर मारियो गेम लॉन्च की गयी है.
सुपर मारियो को नए रूप में पेश किया गया है. इसका नाम सुपर मारियो रन रखा गया है. यह पेड ऐप होगा. इसी साल से यह ऐप स्टोर पर उलपब्ध होगा.
एप्पल के प्रोडक्ट के तौर पर पहले एप्पल वॉच की बात शुरू हुई.
एप्पल वॉच रोलेक्स के बाद बिकने वाली दूसरी सबसे बड़ी है.
 
apple watch 2 हुई लॉन्च,
50 मीटर तक होगी वाटर प्रूफ 
नए किस्म के होंगे apple watch 2 में स्पीकर. गीले होने पर खुद निकाल देंगे पानी 
apple watch 2 में होगा ड्युअल कोर प्रोसेसर. पहली वॉच से होगा दुगना तेज़ एप्पल वॉच पर भी उपलब्ध होगी पोकेमोन गो.

Tags

Advertisement