अभी तक आपकी बेल्ट का काम आपकी पतलून को कमर से खिसकने ना देना होता था लेकिन अब यह स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग करने का काम भी करेगी. दरअसल सैमसंग की ओर से एक खास बेल्ट बाजार में जल्द उतारी जा सकती है.
इस बेल्ट को स्मार्ट बेल्ट का नाम दिया गया है. यह बेल्ट ना सिर्फ आपकी पेंट खिसकने से बचाएगी बल्कि आपके मोटापे का भी ख़याल रखेगी. यह स्मार्ट बेल्ट आपको एक ऐप्लिकेशन की मदद से कमर का नाप बढ़ने पर आगाह करेगी. इतना ही नहीं आपको यह बेल्ट बताएगी कि दिन भर में आप कितना चले और आपने कितनी कैलोरी बर्न की.
इस गैड्जेट के अगले साल जनवरी से बाज़ार में उपलब्ध होने की उम्मीद हैं. आपकी कमर का माप यह स्मार्ट बेल्ट मैग्नेटिक सेंसर से पता लगायेगी और आप दिन भर में जितना भी चलेंगे वह इस बेल्ट में लगे पैडोमीटर के जरिये आपको एक ऐप्लिकेशन बता देगी. इसके अलावा सैमसंग ने अपनी इस स्मार्ट बेल्ट की लुक का भी बहुत ध्यान रखा है और इसे फैशन के अनुकूल ही बनाया गया है.