थाणे. मुंबई के थाणे में गणपति विसर्जन पर व्यवस्था का जायजा लेेने गए एक सब इंस्पेक्टर को कुछ युवकों ने जान से मारने की कोशिश की. उन्होंने एसआई को पानी में डुबो दिया.
कल्याण में एसआई नीतिन बगले आज गणपित विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने गए थे. उन्होंने जब कुछ युवकों को विसर्जन करने से रोका तो वे इतने गुस्सा हो गए कि एसआई से हाथापाई करने लगे. युवकों ने एसआई को पानी में डुबाकर मारने तक की कोशिश की. एसआई किसी तरह अपनी जान बचाकर पानी से बाहर निकले.
जब यह घटना हुई तो किसी ने इसकी मोबाइल से वीडियो बना ली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
मुंबई में हाल के दिनों में पुलिस वालों पर हमले बढ़े हैं. खार में एक ट्रैफिक पुलिस हवलदार विलास शिंदे की तो हमले में मौत हो चुकी है. पिछले 15 दिन में ये इस तरह की सातवीं वारदात है, जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले के साथ मारपीट की गई है.
पुलिस वालों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर कल्याण में आज एक शांति मार्च भी निकाला जाने वाला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी इस मसले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे.