अभी तक आपने स्मार्टफोन के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन अब जल्द आपको मार्किट में सुपर फ़ोन भी देखने को मिल जायेगा. दरअसल इसके फीचर्स कुछ इस तरह के हैं कि इसे सुपर फोन नाम दिया गया है.
कैलिफोर्निया की ‘टर्निंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज़’ नाम की एक कंपनी ‘टर्निंग फोन काडेंज़ा’ नाम का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इसमें 1024 जीबी स्पेस और 12 जीबी रैम होगी और इतना ही नहीं 5.8 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट और 60 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा.
दरअसल टर्निंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज़ नाम की यह कम्पनी फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन बनाने का काम करती है. इस कंपनी का अपने इस सुपर फोन के बारे में कहना है कि ‘हम शुरुआत से कुछ ना कुछ ऐसा इनोवेट करते रहें हैं जिसमें भविष्य की झलक हो और सुपर फोन का यह विचार भी कुछ ऐसा है.’
यह फोन स्वोर्डफ़िश ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसके अलावा इस फोन में सिम के चार स्लॉट होंगे और यह आवाज़ से भी ऑन और ऑफ हो सकेगा.