जयललिता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा. राज्य के कानून मंत्री टी.बी.जयचंद्रा ने बताया,  ‘मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुझे उच्च न्यायालय द्वारा जयललिता की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के निर्देश दिए हैं.’ इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने कर्नाटक हाईकोर्ट के […]

Advertisement
जयललिता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कर्नाटक सरकार

Admin

  • June 1, 2015 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बेंगलुरु. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा. राज्य के कानून मंत्री टी.बी.जयचंद्रा ने बताया,  ‘मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुझे उच्च न्यायालय द्वारा जयललिता की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के निर्देश दिए हैं.’

इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने कर्नाटक हाईकोर्ट के 11 मार्च के फैसले के खिलाफ सरकारी वकील बी.वी.आचार्य और राज्य महाधिवक्ता रविवर्मा कुमार की सिफारिशें स्वीकार कर ली थी. कनार्टक हाईकोर्ट ने 11 मई को आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता को बरी कर दिया था।

जयललिता ने 24 मई को चेन्नई में पांचवी बार राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ सभी आरोपों को समाप्त कर दिया था. सत्तारूढ़ कांग्रेस के कानून प्रकोष्ठ ने पिछले महीने राज्य सरकार को सलाह दी थी कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील न करे, क्योंकि सरकार का 19 वर्ष पुराने इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, मंत्रिमंडल ने अपने कानून अधिकारियों की राय पर मुहर लगा दी. 

Tags

Advertisement