फरीदाबाद. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक नाबालिग से रेप मामले पर पंचायत ने दोषी युवकों को मात्र 50 हजार रुपए और पांच जूते मारने की सजा सुनाई है.
फरीदाबाद. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक नाबालिग से रेप मामले पर पंचायत ने दोषी युवकों को मात्र 50 हजार रुपए और पांच जूते मारने की सजा सुनाई है. सूत्रों के अनुसार गांव के दो लोगों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर एक नाबालिग लड़की का रेप किया, जब वह पानी भरने आई थी. यह मामला जब पंचायत में पहुंचा तो तो पंचायत ने मामूली सजा सुना. थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.