Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक बार फिर दिल्ली में होते-होते बचा निर्भया कांड !

एक बार फिर दिल्ली में होते-होते बचा निर्भया कांड !

दिल्ली के अलीपुर इलाके में निर्भया कांड की तरह ही एक लड़की से रेप की कोशिश की खबर सामने आई है. हालांकि पुलिस ने लड़की को बचा लिया है.

Advertisement
  • September 3, 2016 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के अलीपुर इलाके में निर्भया कांड की तरह ही एक लड़की से रेप की कोशिश की खबर सामने आई है. हालांकि पुलिस ने लड़की को बचा लिया है. इसके अलावा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जबकि एक की तलाश जारी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना उस वक्त की है, जब पीड़िता अपने दोस्त के साथ बाईक पर सवार होकर कहीं जा रही थी. तभी दो लड़के वहां पहुंचे और लड़की के साथ छेड़खानी लगे. इस दौरान उन्होंने लड़की के कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए. इसके बाद वो लड़की को झाड़ियों के पास ले जाने लगे. साथ ही उन्होंने लड़की के दोस्त के साथ भी जमकर मारपीट भी.
 
पुलिस ने लड़की को बचाया
इसी दौरान पुलिस वालों की कार वहां आ पहुंची. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को बचा लिया है लेकिन इस दौरान एक आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा है, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Tags

Advertisement