नई दिल्ली. सोमवार से रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स पर जिओ सिम सभी के लिए उपलब्ध होगा और इन स्टोर्स पर फ्री कॉल्स और डाटा वाले इस सिम के लिए भीड़ भी देखने को मिलेगी. ऐसे में आप जरूर चाहेंगे कि आपको मिलने वाला जिओ सिम बिना किसी देरी के शुरू हो जाए.
दरअसल यह संभव है कि कितनी भी भीड़ होने के बावजूद आपको मिलने वाला जिओ सिम सिर्फ 15 मिनट में शुरू हो जाए. ऐसा संभव होगा ईकेवायसी (ekyc) की वजह से और इसके लिए सिर्फ आपको आपके आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी. बता दें कि केवायसी का मतलब होता है ‘know your customer’. यह एक वैरिफिकेशन प्रोसेस होता है जिसमे कम्पनी आपकी पहचान करती है.
साधारण तौर पर इस काम में दो से तीन दिनों तक का समय लगता है क्योंकि यह काम ऑफलाइन मोड से होता है. लेकिन रिलायंस इसके लिए अब इलेक्ट्रॉनिक या ई-मोड लेकर आई है.
यानि के अब कस्टमर का वैरिफिकेशन इलेक्ट्रॉनिक मोड से आधार कार्ड के जरिये हो जाएगा. ऐसे में सिम के ऐक्टिवेट होने में मात्र 15 मिनट का समय लगेगा. तो अब सोमवार को जिओ सिम लेने जाते वक्त अपना आधार कार्ड ले जाना ना भूलें.