नेल्लोर. आंध्र प्रदेश में एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुनकर ससुराल वालों बहू को तेजाब से जला दिया है. ज्योतिषी ने कहा था कि बहू बेटी को जन्म देगी.
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुई इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ज्योतिषी ने कहा था बहू लड़की को जन्म देगी, जिसके बाद एस. गिरिजा नाम की महिला की पेट पर सास और ननद ने तेजाब फेंक दिया. घटना के बाद पड़सियों ने गिरिजा को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर है. इस हमले में गिरिजा का शरीर 30 फीसदी तक जल चुका हैं.
पुलिस ने ससुराल वालों पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पीड़िता के पति और ससुर को हिरासत में भी ले लिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस इस बात की भी जांच में जुटी है कि गिरिजा पर किस तरह का तेजाब फेंका गया है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक तेजाब की खुली बिक्री पर पाबंदी है तो फिर आखिर यह तेजाब घर में कौन लाया और कैसे लाया.