बरहमपुर (ओडिशा). ओडिशा में बरहमपुर में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में थैलीसिमिया से पीड़ित एक चार वर्षीय बच्चे को संक्रमित खून चढ़ाने का आरोप है. इससे बच्चा एचआइवी संक्रमित हो गया है.
हॉस्पिटल के अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. गंजाम के मुख्य जिला चिकित्सा पदाधिकारी मनोज बेहरा ने बताया कि विशेषज्ञों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.