Advertisement

Video: PM मोदी ने बचाई कैमरामैन की जान

गुुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ से दुरदर्शन टीवी के एक कैमरामैन की जान बच गई. दरअसल जामनगर में मोदी आज SAUNI प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने गए थे. इसी दौरान जैसे ही अजी डैम से पानी छोड़ा गया तो अचानक से पानी का तेज बहाव आने लगा और बहाव के ठीक सामने दूरदर्शन का कैमरामैन कैमरा लेकर खड़ा था.

Advertisement
  • August 30, 2016 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

जामनगर. गुुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ से दुरदर्शन टीवी के एक कैमरामैन की जान बच गई. दरअसल जामनगर में मोदी आज SAUNI प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने गए थे. इसी दौरान जैसे ही अजी डैम से पानी छोड़ा गया तो अचानक से पानी का तेज बहाव आने लगा और बहाव के ठीक सामने दूरदर्शन का कैमरामैन कैमरा लेकर खड़ा था.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 
तभी पीएम मोदी की नजर पानी के बहाव की तरफ गई और उन्होंने कमैरामैन को सतर्क किया, जिसके बाद कैमरामैन कैमरे को छोड़कर भागा और उसकी जान बच गई. हालांकि बाद में  कैमरा को पानी से निकाल लिया गया.

Tags

Advertisement