नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में लोगों की सुबह आज भूकंप के झटकों के साथ हुई. सुबह-सुबह एक के बाद एक तीन भूकंपों ने लोगों में दहशत फैला दी है. भूकंप का पहला झटका सुबह 6 बजकर 44 मिनट 32 सेकेंड पर लोगों को महसूस हुआ. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 आंकी गई.
भूकंप का केंद्र कुल्लू जिले में बताया गया. भूकंप के अभिकेंद्र की गहराई 10 किलोमीटर आंकी गई. इस भूकंप को कुल्लू, मनाली, रामपुर, शिमला तक महसूस किया गया.
हिमाचल में पहले भूकंप के तकरीबन 21 मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका भी आया. इस बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 आंकी गई. इसके बाद तीसरा झटका सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रही. खास बात ये है कि भूकंप का केंद्र भी पहले वाली जगह ही रहा. भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक तीनों ही झटके हल्के भूकंप की श्रेणी में आते हैं.