नई दिल्ली. दिवाली से पहले स्नैपडील पूरी तयारी में है. दरअसल त्योहारों के मौसम से पहले स्नैपडील अपनी मार्केटिंग गतिविधियों पर 200 करोड़ रुपये तक खर्च करने वाला है.
त्योहारों के मौके पर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए स्नैपडील अपनी जबरदस्त ब्रांडिंग करेगा. ऐसा अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी प्रतिद्वंदी कमानियों से मिल रही टक्कर को देखते हुए किया जाएगा.
इस बारे में कम्पनी की मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेन्ट कनिका कालरा ने बताया कि ‘नए मार्केटिंग अभियान में हम 200 रुपये तक खर्चेंगे. यह अभियान टीवी, यू-ट्यूब, प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शुरू किया जाएगा. इसके अलावा बिलबोर्ड भी इसमें शामिल रहेंगे’
कनिका ने इस बारे में और बताया कि ‘इस अभियान का मकसद त्योहारों से पहले ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को खुद से जोड़ना है. त्योहारों में लोग खुल कर खरीदारी करते हैं और बिजनेस के लिहाज से यह महत्वपूर्ण समय होता है जिसका हम फायदा उठाना चाहते हैं.’