Advertisement

माता रानी का सबसे बड़ा चमत्कार !

सिर्फ सात कदम है वैष्णो देवी के दरबार . यह सुनकर आप चौंक रहे होंगे लेकिन यह सच है पहले पहाड़ की खड़ी ऊंचाई पार करनी पड़ती थी. लेकिन अब वो फासला सिर्फ सात कदमों में तय हो जाएगा. यहां सात कदम से हमारा मतलब है सात किलोमीटर लंबी वो सड़क जो आपको कटरा से सीधे अर्धकुंवारी पहुंचा देगी

Advertisement
  • August 23, 2016 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सिर्फ सात कदम है वैष्णो देवी के दरबार . यह सुनकर आप चौंक रहे होंगे लेकिन यह सच है पहले पहाड़ की खड़ी ऊंचाई पार करनी पड़ती थी. लेकिन अब वो फासला सिर्फ सात कदमों में तय हो जाएगा. यहां सात कदम से हमारा मतलब है सात किलोमीटर लंबी वो सड़क जो आपको कटरा से सीधे अर्धकुंवारी पहुंचा देगी. माता रानी के आशीर्वाद से बहुत जल्द ये नया ट्रैक शुरू होने जा रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कहते हैं जिसे वैष्णो मां का बुलावा आता है वो हजार कष्ट सहकर भी किसी न किसी तरह मां के दरबार में पहुंच ही जाता है. अब मां के चरणों में पहुंचने के लिए भक्तों को न तो कोई कष्ट सहना होगा. और न ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा बस कदम बढ़ाइए और सीधे पहुंच जाइए मां के दरबार.
 
वैष्णो देवी का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड ने बनाया है एक ऐसा ट्रैक. जिससे न सिर्फ आपका सफर आसान हो जाएगा बल्कि इस रास्ते पर आपको मिलेगी हर वो सहूलियत.
 
कैसे ये जानने से पहले इस डेमो मॉडल से समझिए कि कैसा है पुराना ट्रैक. हालांकि सुरक्षा और सहूलियत के लिहाज से पुराना ट्रैक भी काफी बेहतर माना जाता है पर नए ट्रैक का कोई जवाब नहीं. ये न सिर्फ चढ़ाई के लिहाज से बेहद सुगम है बल्कि इस रास्ते पर यात्रियों की सुख-सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए माता के दर्शन के लिए सिर्फ सात कदम तय करना होगा.
 
 
 

Tags

Advertisement