Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तानाशाह: दिल भर जाए तो महबूबा लाश बन जाती है !

तानाशाह: दिल भर जाए तो महबूबा लाश बन जाती है !

नई दिल्ली. किम जोंग क्रूर तानाशाह है जिसकी क्रूरता की कहानी पूरी दुनिया जानती है. उसकी ऐसी कहानी है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, जिससे इश्क हुआ मानो उसकी जान गई . ऐसे तानाशाह अपनी माशूका पर पहले करोड़ों लुटाएंगे फिर खून बहाएंगे.

Advertisement
  • August 22, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  किम जोंग क्रूर तानाशाह है जिसकी क्रूरता की कहानी पूरी दुनिया जानती है. उसकी ऐसी कहानी है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, जिससे इश्क हुआ मानो उसकी जान गई . ऐसे तानाशाह अपनी माशूका पर पहले करोड़ों लुटाएंगे फिर खून बहाएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
तानाशाह की गर्लफ्रेंड को जिसने प्यार से देखा उसकी सूरत बिगाड़ दी जाती है. किम जोंग ने अपनी प्रेमिका को ही मौत के घाट उतार दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जोंग की गर्लफ्रेंड का नाम ह्योंन सोंग था. वह नॉर्थ कोरिया के बैंड की मेंबर थी. सबसे हैरान करने वाली बात यह है की तानाशाह की मोहब्बत का रोजाना खर्च 12 करोड़ खर्च करता था.
 
जोंग ने अपनी अय्याशी के लिए  प्लेजर स्कवॉड बना रखा है. प्लेजर स्कवॉड में किम की चुनिंदा लड़कियां रहती हैं. इस ग्रुप में सारी लड़कियां 13 से 24 साल तक की होती हैं. 25 साल की उम्र में लड़कियां प्लेज़र ग्रुप से रिटायर हो जाती हैं. ग्रुप में शामिल होने वाली लड़कियों को खून से कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है. किम जोंग के प्लेजर स्कवॉड में तकरीबन 5000 लड़कियां हैं. जिस लड़की पर दिल आता है तानाशाह उसे हरम में बुला लेता है.
 

Tags

Advertisement