Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Samsung के सभी 4जी और LG के चुनिंदा स्मार्टफोन उठा सकेंगे रिलायंस जिओ का फायदा

Samsung के सभी 4जी और LG के चुनिंदा स्मार्टफोन उठा सकेंगे रिलायंस जिओ का फायदा

अगर अभी तक आप रिलायंस के जिओ सिम का फायदा नहीं उठा पाए थे, तो अब आपका इंतज़ार खत्म हो गया है. दरअसल रिलायंस का जिओ सिम अब सैमसंग के सभी 4जी स्मार्टफोन के साथ काम करेगा.

Advertisement
  • August 21, 2016 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर अभी तक आप रिलायंस के जिओ सिम का फायदा नहीं उठा पाए थे, तो अब आपका इंतज़ार खत्म हो गया है. दरअसल रिलायंस का जिओ सिम अब सैमसंग के सभी 4जी स्मार्टफोन के साथ काम करेगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इतना ही नहीं एलजी के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर भी आप इस सिम का लाभ उठाया जा सकेगा.  इस से पहले तक यह ऑफर रिलायंस के लाइफ मोबाइल्स और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स पर ही उपलब्ध था.
 
अब रिलायंस की जिओ सिम सैमसंग के सभी 4जी एनेबल्ड फोन जैसे कि ए सीरीज, जे सीरीज, नोट सीरीज और एस सीरीज पर काम करेगा. इसके अलावा यह एल.जी के K332 (K7 LTE), K520DY (Stylus 2), K520DY, H860 (LG G5), K500I (X Screen), K535D (Stylus 2 Plus), LGH630D (G4 Stylus 4G), and LGH 442 (LGC70 Spirit LTE) मॉडल्स के लिए भी उपलब्ध होगा. 
 
बता दें कि रिलायंस की जिओ सिम के साथ 3 महीनो के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉइस कालिंग और एसएमएस का ऑफर मिल रहा है. 

Tags

Advertisement