Advertisement

उसका मन किया और उसने खा लिया

'मेरा मन किया तो मैंने खा लिया', ऐसे तो आपने ये बात कई ऐसे लोगों से सुनी होगी जिनकी कोई चीज खाने की बहुत इच्छा हुई हो और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे खा ली हो. ऐसे ही एक व्यक्ति ने मन करने पर कुछ ऐसा खाया जिसने सबके होश उड़ा दिए.

Advertisement
  • August 20, 2016 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

अमृतसर. ‘मेरा मन किया तो मैंने खा लिया’, ऐसे तो आपने ये बात कई ऐसे लोगों से सुनी होगी जिनकी कोई चीज खाने की बहुत इच्छा हुई हो और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे खा ली हो. ऐसे ही एक व्यक्ति ने मन करने पर कुछ ऐसा खाया जिसने सबके होश उड़ा दिए.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

उसने जो खाया वो कोई खाने की चीज नहीं बल्कि चाकू थे. हैरानी वाली बात यह है कि ये चाकू उसका बाल भी बांका न कर सके.

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमृतसर के रहने वाली एक व्यक्ति ने दो महीने में 40 चाकू खा लिए. उस व्यक्ति का कहना है कि उसकी इच्छा हुई चाकू खाने की तो उसने खा लिये.

 

इस व्यक्ति का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी इस घटना से चकित हो गए. ऑपरेशन करने वाले एक डॉक्टर का कहना था, ‘यह होश उड़ाने वाला था. मैंने अपने पूरे करियर के दौरान ऐसा मामला नहीं देखा.’

चाकू निकालने के लिए ऑपरेशन में पूरे पांच घंटे लगे. आॅपरेशन सफल रहा और उस व्यक्ति ने सर्जरी के बाद डॉक्टर और मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘मेरा मन किया इसलिए मैंने चाकू खा लिये’.

Tags

Advertisement