नई दिल्ली. सोशल साईट ट्विटर के जरिए पिता द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़े गए तीन बच्चे अपनी मां तक पहुंच गए हैं. मंगलवार की शाम इनके पिता ने बच्चों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक प्लैटफॉर्म 16 पर लगातार रो रहे इन बच्चों की भीड़ में […]
नई दिल्ली. सोशल साईट ट्विटर के जरिए पिता द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़े गए तीन बच्चे अपनी मां तक पहुंच गए हैं. मंगलवार की शाम इनके पिता ने बच्चों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक प्लैटफॉर्म 16 पर लगातार रो रहे इन बच्चों की भीड़ में किसी ने फोटो खींची, ट्वीट किया और मदद मांगी. फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस घटना स्थल पहुंची. पूछताछ के बाद पता चला कि ये बच्चे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर नबी करीम इलाके के रहने वाले थे. इसके बाद पुलिस ने घर खोजकर बच्चों को मां से मिलाया.