उडुप्पी. कर्नाटक के उडुप्पी जिले में कथित तौर पर गौरक्षों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीन पुजारी कथित तौर पर गायों को बूचड़खाने ले जा रहे थे तभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और पीट-पीटकर मार डाला.
घटना बुधवार की रात की है. घटना के बाद प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीण पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.