Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सरकार ‘वन-रैंक-वन-पेंशन’ का मुद्दा हल करेगी : मोदी

सरकार ‘वन-रैंक-वन-पेंशन’ का मुद्दा हल करेगी : मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में सरकार की एक साल की योजनाओं का जिक्र किया. 

Advertisement
  • May 31, 2015 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सरकार की एक साल की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने डीडी किसान चैनल को लेकर कहा, ‘अब मौसम को लेकर इस चैनल के माध्यम से पहले ही जानकारी मिल सकती है. यहां कई मॉनिटरिंग सिस्टम लगे हैं, जो किसान भाईयों को मजबूती दे सकता है. यहां किसानों को जानकारी से सशक्त बनाया जाएगा.’

8 वीं बार लोगों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा. यह भारत की सबसे बड़ी सफलता है. इसे संयुक्त राष्ट्र में बड़ी सफलता मिली. योगा विश्व को जोड़ने का एक माध्यम बना है.’ वन रैंक, वन पेंशन पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू करने के लिए प्रयासरत है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में लोगों से उनकी सरकार पर भरोसा रखने और काम करने के लिए वक्त देने का आग्रह किया.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात बार रेडियो पर मन की बात कर चुके हैं. इस कार्यक्रम में उनका साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी दे चुके हैं, जब वे इसी साल अपनी भारत यात्रा में आए थे.

Tags

Advertisement