Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NCP विधायक की दबंगई, डिप्टी कलेक्टर को जड़ा थप्पड़

NCP विधायक की दबंगई, डिप्टी कलेक्टर को जड़ा थप्पड़

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एनसीपी विधायक की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल विधायक सुरेश लाड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो डिप्टी कलेक्टर अभय कालगुडकर को थप्पड़ मार रहे है.

Advertisement
  • August 17, 2016 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ में एनसीपी विधायक की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल विधायक सुरेश लाड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो डिप्टी कलेक्टर अभय कालगुडकर को थप्पड़ मार रहे है. हैरानी की बात ये है कि विधायक लाड ने डिप्टी कलेक्टर को उन्हीं के ऑफिस में थप्पड़ जड़ दिया. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि जिस वक्त विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को थप्पड़ मारा तब वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी दोनों के बीच चल रहे झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं की. 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक सुरेश लाड कुछ किसानों के साथ डिप्टी कलेक्टर कालगुडकर के ऑफिस में एक मीटिंग के लिए पहुंचे थे. माटिंग तेल पाइपलाइन के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी विवाद को निबटाने के लिए बुलाई गई थी. इसी दौरान किसानों की समस्या को लेकर विधायक और डिप्टी कलेक्टर के बीच बहस शुरु हो गई, जिसके बाद विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया.
 
दूसरी ओर विधायक सामने आए वीडियों को खारिज करते हुए खुद पर लगे आरोपों से इन्कार कर रहे हैं. इसके अलावा मामले में डिप्टी कलेक्टर की ओर से अभी तक कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है.

Tags

Advertisement