नई दिल्ली. भगवान के मंदिर में लोग अपनी आस्था और भक्ति की भेंट चढ़ाने जाते हैं लेकिन अगर उसी मंदिर की दौलत में कोई सेंध लगाए तो क्या होगा. ये सवाल इसलिए क्योंकि देश के सबसे अमीर मंदिर में करोड़ों के सोने की हेराफेरी का मामला सामने आया है.
हम बात कर रहे हैं केरल के मशहूर मंदिर पद्मनाभ स्वामी की जिसके खजाने में 186 करोड़ के सोने की हेराफेरी का मामला सामने आया है. वाकई ये खबर न सिर्फ हैरान करने वाली है बल्कि इसने भक्ति और आस्था के सबसे बड़े केन्द्र को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है. केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर से 186 करोड़ का खजाना गायब हो गया है.
सोने के बर्तन वो भी एक दो नहीं सात सौ से भी ज्यादा सोने के बर्तन. कहां गए ये बर्तन पता नहीं. कब हुई ये चोरी मालूम नहीं? कौन है इसका मुजरिम. इसकी भी कोई जानकारी नहीं लेकिन मंदिर में हुए इस महापाप ने सरकार से लेकर प्रशासन तक सबको सकते में डाल दिया है. ‘तराजू घोटाले’ पर इंडिया न्यूज़ की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो