सतारा. महाराष्ट्र के सतारा में एक डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई है. उस पर छह लोगों की हत्या के आरोप है. 47 साल की महिला मंगला जेधे के गायब होने के बाद ये मामला सामने आया है. महिला सतारा से पुणे जाते समय लापता हो गई थी.
सतारा के पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल के मुताबिक, ’16 जून को आंगनवाड़ी कामगार यूनियन की राज्य प्रमुख मंगला जेधे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मंगला को आखिरी कॉल डॉक्टर संतोष पॉल ने किया था. मामले की तहकीकात करते हुए हम डॉक्टर पॉल तक पहुंचे.’ पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया, ‘तहकीकात के दौरान हमें डॉ. पॉल के अस्पताल की नर्स ज्योति मांड्रे के बारे में पता चला जो मंगला जेधे से फोन पर बात करती थीं. पूछताछ से ऐसे संकेत मिले कि नर्स और डॉक्टर पॉल दोनों का मंगला की हत्या में हाथ है. फिर हमने एक जाल बिछाकर 11 अगस्त को डॉक्टर पॉल को गिरफ्तार किया.’
पुलिस ने डॉक्टर संतोष पॉल को डॉक्टर डेथ का नाम दिया है. डॉ पॉल ने सात दिन की कस्टडी में पूछताछ में माना कि 2003 से लेकर 2016 तक उन्होंने मंगला जेधे समेत छह लोगों की हत्या की है. डॉक्टर पॉल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पांच शव बरामद कर लिए हैं और एक शव के बारे में पुलिस का कहना है कि उसे कृष्णा नदी में बहा दिया गया था. शव परिजनों को सौंपने के लिए पुलिस डीएनए सैंपल लेकर जांच करवा रही है.
डॉक्टर पॉल ने मंगला जेधे के अलावा सलमा शेख, जागबाई पॉल, सुरेखा छिकाना, वनीता गायकवाड़ और नाथमाल की हत्या की बात मानी. पुलिस अब डॉक्टर पॉल के मेडिकल डिग्री की भी जांच कर रही है.