IFFCO ने मॉल में दिखाया किसानों का जीवन, देशभक्ति वाला फ्लैश मॉब भी

आजादी के 70वें सालगिरह के मौके पर नोएडा के जीआईपी मॉल में फर्टिलाइज़र को-ऑपरेटिव इफको ने किसानों के जीवन पर दो दिन की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया था जिसके आखिरी दिन यानी सोमवार को देशभक्ति और खेतीबारी वाले गानों पर फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया.

Advertisement
IFFCO ने मॉल में दिखाया किसानों का जीवन, देशभक्ति वाला फ्लैश मॉब भी

Admin

  • August 15, 2016 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा. आजादी के 70वें सालगिरह के मौके पर नोएडा के जीआईपी मॉल में फर्टिलाइज़र को-ऑपरेटिव इफको ने किसानों के जीवन पर दो दिन की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया था जिसके आखिरी दिन यानी सोमवार को देशभक्ति और खेतीबारी वाले गानों पर फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
IIFCO ने किसानों के जीवन पर ‘हमारा किसान’ नाम से दो दिन की प्रदर्शनी लगाई थी. जश्न-ए-आजादी के मौके पर वहां लोगों ने जमकर इसका लुत्फ उठाया और खुद किसान बनकर अपनी सेल्फी और फोटो भी लिए.
 
इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने कार्यक्रम में लोगों की भारी भागीदारी पर ट्वीट किया, ‘किसानों के सम्मान में नोएडा के जीआईपी मॉल में आयोजित IFFCO के ‘हमारा किसान’ सेट-अप पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.’ 

Tags

Advertisement