मुलायम के कठोर वचन, अखिलेश के मंत्रियों को बोझ बताया

समाजवादी पार्टी के अंदर की गुटबाजी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के मंत्री पार्टी के ऊपर बोझ कह दिया.

Advertisement
मुलायम के कठोर वचन, अखिलेश के मंत्रियों को बोझ बताया

Admin

  • August 15, 2016 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अंदर की गुटबाजी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के मंत्री पार्टी के ऊपर बोझ कह दिया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मुलायम सिंह ने अपने भाई और अखिलेश सरकार में मंत्री शिवपाल सिंह यादव के इस्तीफे की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी में शिवपाल सिंह के खिलाफ साजिश हो रही है. शिवपाल अपने काम में लगे हैं और लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि शिवपाल दो बार इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे, मैंने उन्हें रोका है. अगर वो छोड़ दे तो पार्टी मुश्किल में पड़ जाएगी.
 
मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री सावधान रहें. जनता बनाना और हटाना जान गई है. उनके मंत्री बोझ हैं और गड़बड़ी करते हैं. 
 
उन्‍होंने कहा कि नौजवान मस्ती से लखनऊ में पड़े रहते हैं. वो दौरा नहीं करते. मंत्री अपने बंगलों में  बैठे हैं, बाहर इसलिए नहीं निकलते कि कहीं गर्मी न लग जाए. आज के ज्‍यादातर मंत्री सुविधाभोगी हो गए हैं. शिवपाल के पीछे पार्टी पड़ी है वो बहुत प्रचार कर रहे हैं. अगर उन्‍होंने इस्तीफा दिया तो हालात खराब हो जाएगी. उन्‍हें मनाना पड़ेगा.

Tags

Advertisement