नई दिल्ली. मोबाईल निर्माता कम्पनी डाटाविंड 1,499 रुपये की कीमत में बजट सर्माटफोन लेकर आई है. इतना ही नहीं कम्पनी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के साथ पार्टनरशिप भी की है. ऐसे में डाटाविंड अपने उपभोक्ताओं को साल भर का फ्री इंटरनेट भी उपलब्ध करवाएगी.
डाटाविंड के इस फोन का नाम PocketSurfer GZ है. फिलहाल फोन के फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि यह फोन लीनक्स ओएस पर काम करेगा.
इस से पहले डाटाविंड PocketSurfer 2G4X, PocketSurfer 3G4X, PocketSurfer 3G 5 और PocketSurfer 3G4Z नाम के बजट समार्टफोन फ्री इंटरनेट के साथ लॅान्च कर चुका है.
इस बारे में कम्पनी के सीईओ सुनीत कुमार तुली ने बताया कि हमारी कोशिश है सस्ते समार्टफोन मार्किट में लाने की. ताकि सही मायनों में टेक्नोलॉजी तक सबकी पहुंच हो सके.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर