नई दिल्ली. दिल्ली के मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है. विधायक पर आरोप है कि पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को उन्होंने धमकाया और उनके साथ मारपीट की. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया, जबकि आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने […]
नई दिल्ली. दिल्ली के मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है. विधायक पर आरोप है कि पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को उन्होंने धमकाया और उनके साथ मारपीट की. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया, जबकि आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने अपने पर लगे आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया.
तुगलकाबाद में केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने दिल्ली जलबोर्ड के दफ्तर पर जमकर हंगामा किया. नारेबाजी कर रहे लोगों ने कुर्सियां तोड़ीं और पानी की बोतलें फेंकी. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि जलबोर्ड के अधिकारी दिल्ली सरकार की न सुनकर एलजी के इशारे पर काम कर रहे हैं.