नई दिल्ली. आपने ज्वालामुखी को धधकते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या ज्वालामुखी के पास किसी महिला को स्टंट करते देखा है? एक महिला अपना शौक पूरा करने के लिए समंदर में तैर रही थी, लेकिन धधकते अंगारों से जब उसका सामना हुआ तो वह स्टंट करने लगी. पहले तो वह लावा को देख कर डरी, लेकिन वही डर कुछ पलों बाद रोमांच बन गया.
हवाई के किलायू ज्वालामुखी से लावा निकलकर पास के समुद्र में गिर रहा है और उसके कुछ इंच दूरी पर तैर रही जांबाज महिला एलिसन टील. हफ्तेभर पहले हुए इस स्टंट को फोटोग्राफर पैर्रिन जेम्स ने अपने कैमरे में सहेज लिया है.
30 साल की एलिसन का दावा है कि ऐसा करने वाली वो पहली महिला हैं. एलिसन बताती हैं ‘ये बचपन से उन्होंने यही सपना देखा था. जब करीब पहुंची तो लगा लहरों पर बहती हुई निकल जाऊंगी पर अचानक लावा के कुछ अंश आकर गिरे तो सांसे थम गईं, मैंने डुबकी लगा दी. पीछे मुड़कर देखा तो सुकून मिला कि डेंजर जोन से बाहर गई हूं. ये मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन और यादगार पल है.’ हवाई में पांच सक्रिय ज्वालामुखी हैं. किलायु सबसे खतरनाक है. पांच बरस से इसमें से लावा फूट रहा है.
वीडियो में देखें पूरा शो