Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार ने वृद्ध को उड़ाया, मौत

ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार ने वृद्ध को उड़ाया, मौत

केरल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार से टक्कर लगने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. खबरों के अनुसार सिंधिया की कार से यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 66 चेरथला के निकट थांकी में हुआ.

Advertisement
  • August 10, 2016 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. केरल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार से टक्कर लगने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. खबरों के अनुसार सिंधिया की कार से यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 66 चेरथला के निकट थांकी में हुआ. चेरथला पुलिस के मुताबिक दुर्घटना दोपहर 11.30 बजे हुई. उस समय सिंधिया कोच्चि से अलप्पुझा एक पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने जा रहे थे.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दुर्घटना के तत्काल बाद सिंधिया एवं स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर चालक को चेरथला के केवीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान पट्‍टमनाकड़ निवासी शशिधरन (62) के रूप में की गई है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में शामिल गाड़ी से हुए हादसे में एक शख्स की मौत के बाद उन्होंने ट्वीट कर दुर्घटना पर दुख जताया है. ट्वीट में उन्होंने ये जानकारी भी दी है कि हादसे के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया साथ ही अब वह पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे हैं. बता दें कि सिंधिया मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. 

Tags

Advertisement