क्या मैगी, गोलगप्पे और मोमोज जानलेवा हैं?

नई दिल्ली. मैगी पर जारी विवाद गहराता जा रहा है. 2 मिनट में मैगी खिलाने वाली माधुरी दीक्षित बड़े विवाद में फंस गई हैं. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल को हरिद्धार के खाद्य विभाग ने लोगों को गुमराह करने का नोटिस भेजा है. दरअसल मैगी के विज्ञापन में वह दावा करते हुए दिखाई देती हैं कि मैगी में 2 से 3 रोटी के बराबर फाइबर मिलता है.

Advertisement
क्या मैगी, गोलगप्पे और मोमोज जानलेवा हैं?

Admin

  • May 29, 2015 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. मैगी पर जारी विवाद गहराता जा रहा है. 2 मिनट में मैगी खिलाने वाली माधुरी दीक्षित बड़े विवाद में फंस गई हैं. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल को हरिद्धार के खाद्य विभाग ने लोगों को गुमराह करने का नोटिस भेजा है. दरअसल मैगी के विज्ञापन में वह दावा करते हुए दिखाई देती हैं कि मैगी में 2 से 3 रोटी के बराबर फाइबर मिलता है.

खाद्य विभाग ने इसी दावे पर माधुरी से जवाब मांगा है. अगर 15 दिनों के भीतर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो उनपर मुकादमा दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा अब तो सड़क किनारे बिकने वाले गोलगप्पे और मोमोज को भी खतरनाक श्रैणी में रख दिया गया है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सड़क किनारे बिकने वाले इन आइटम्स में जानलेवा बैक्टिरिया पाए जाते हैं. ये खतरनाक बैक्टिरिया आपको बेहद बीमार कर सकते हैं. 

Tags

Advertisement