Advertisement

मेडल के लिए चीन की मेंटल फैक्ट्री !

31वें रियो ओलंपिक के लयबद्ध गोताखोरी स्पर्धा में चीन के लिन यूई और चेन आइसेन ने दस मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है. इसी के साथ उन्होंने इस स्पर्धा में चीन के सभी आठों पदक जीतने के लक्ष्य को भी मजबूत कर दिया है.

Advertisement
  • August 9, 2016 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 31वें रियो ओलंपिक के लयबद्ध गोताखोरी स्पर्धा में चीन के लिन यूई और चेन आइसेन ने दस मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है. इसी के साथ उन्होंने इस स्पर्धा में चीन के सभी आठों पदक जीतने के लक्ष्य को भी मजबूत कर दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वहीं भारत रियो ओलंपिक में अपना खाता भी नहीं खोला है. आपको बता दें कि चीन की इस शानदार जीत के पीछे वहां की मेंटल फैक्ट्री का हाथ है जहां ओलंपिक में जीत के लिए लोग मर मिटने के लिए तैयार हैं. इंडिया न्यूज के खास शो मेडल के लिए चीन की मेंटल फैक्ट्री में देखिए कैसे लोग अपनी खून-पसीना बहा रहे हैं. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement