पाइरेसी वेबसाइट टोरेंट के बंद होने के एक दिन बाद ही इंटरनेट पर उसकी क्लोन साइट के तौर पर Torrentz2.eu दिखाई देने लगी है. पाइरेसी वेबसाइट किकएस टोरेंट के ओनर आर्टेम वॉलिन की गिरफ्तारी के एक महीने के भीतर ही Torrentz.eu को बंद कर दिया गया था.
बता दें कि पिछले ही हफ्ते Torrentz.eu यूज़र्स को धन्यवाद कहते हुए बंद हो गयी थी. वेबसाइट की ओर से इसके कारणों पर कोई जवाब नहीं दिया गया था. 2003 में अस्तित्व में आई यही साईट टोरेंट फाइल्स को सर्च किये जाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तमाल की जाती थी. कुछ समय के बाद यह मेटा सर्च इंजन के तौर पर काम करने लगी.
कानूनी कार्यवाही के दबाव में टोरेंट के बंद होने के अगले ही दिन इसकी क्लोन साइट इंटरनेट पर दिखाई देने लगी थी. इसके होम पेज पर टोरेंट की क्लोन साईट होने का दावा किया गया है. इस क्लोन साईट के क्रिएटर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह साइट टोरेंट्स फाइल्स का बड़ा हिस्सा यूज़र्स को उपलब्ध करा रही है.