Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अयोध्या : ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को कुचला, 7 की मौत

अयोध्या : ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को कुचला, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सड़क के डिवाइडर पर सो रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
  • August 9, 2016 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सड़क के डिवाइडर पर सो रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दो गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. सोमवार देर रात ये सड़क हादसा हुआ.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बताया जा रहा है कि हादसे में शिकार सभी श्रद्धालू कानपुर से अयोध्या सावन मेले में शिरकत करने आये थे और रात को सभी डिवाइडर पर सो रहे थे. इस बीच घायलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ड्राईवर को पैसे लेकर भगा दिया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इतना ही नहीं हादसे के एक घंटे बाद पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची. यहां सवाल यह उठता है जब जिले में सावन मेला चल रहा है और लाखों श्रद्धालु यहां मौजूद हैं ऐसे में एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवा को मुस्तैद होना चाहिए, लेकिन इस हादसे के दौरान ऐसा नहीं देखने को मिला.
 
 

Tags

Advertisement