नई दिल्ली. बारिश और बाढ़ से बेहाल हिंदुस्तान में अनहोनी की आहट है. तबाही का रेड-अलर्ट है. अगले 48 घंटे में आसमान से आफत की बारिश होने वाली है. तबाही की बाढ़ और मुसीबत बढ़ाने वाली है. अगले आधे घंटे तक हम आपको देश में जल-तांडव की एक-एक तस्वीर दिखाएंगे.
सैलाब के बीच एक मकान की छत पर चार लोग फंसे हैं.ऊपर हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. पहले वायुसेना के हेलिकॉप्टर से ट्रॉली लटकाई गई. बारिश और तेज हवा के बीच काफी देर तक हेलकॉप्टर से बैलेंस बनाया गया. बैलेंस बनाकर हेलिकॉप्टर की ट्रॉली उस छत पर पहुंचाई गई जहां लोग फंसे हैं. चारों लोग ट्रॉली में बैठे फिर हेलिकॉप्टर में इन्हें ट्रॉली समेत बिठाया गया.
राजस्थान के भीलवाड़ा की एक मंदिर में रामायण का पाठ चल रहा था. तभी मेनाली नदी में बाढ़ आ गई . नदी किनारे मंदिर सैलाब में घिर गया. तीन बच्चे और एक व्यक्ति ने वहां धर्मशाला की छत पर चढ़कर जान बचाई. लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी एसपी ने रेस्क्यू टीम को बुलाया लेकिन वो कामयाब नहीं हुए बाद में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो