बिहार के दरभंगा जिले में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी है. अपराधियों ने व्यापारी पर 7 गोलियां दागी और पैसे लेकर फरार हो गए. हमले के घायल व्यापारी को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी है. अपराधियों ने व्यापारी पर 7 गोलियां दागी और पैसे लेकर फरार हो गए. हमले के घायल व्यापारी को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Darbhanga(Bihar): Two bike borne assailants shot 7 rounds at a businessman, fled with money. Man admitted in hospital in critical condition.
— ANI (@ANI_news) August 8, 2016