सहारनपुर में सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

रविवार शाम को जिले के चालाकपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए. हादसे में पांच बच्चियां भी शामिल हैं.

Advertisement
सहारनपुर में सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

Admin

  • August 8, 2016 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सहारनपुर. रविवार शाम को जिले के चालाकपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए. हादसे में पांच बच्चियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव सहजवां से टैक्टर-ट्राली में सवार होकर करीब महिलाओं, बच्चों और युवकों सहित करीब 36 लोग बागड़ जाने से पूर्व चाप लेकर चिलकाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में रिश्तेदारी में गए थे. रविवार की शाम यह सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
खबरों के अनुसार जब चिलकाना रोड पर गांव चालाकपुर पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे गढ्डे में जा गिरी. श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सूचना पर जिला अस्पताल से कई एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो गए, साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. घायलों और मृतकों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में पांच बच्चियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. 
 

Tags

Advertisement