Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भारत में Apple नहीं कर पा रहा कमाल, बिक्री में 35% की गिरावट दर्ज

भारत में Apple नहीं कर पा रहा कमाल, बिक्री में 35% की गिरावट दर्ज

दुनिया भर में बेशक एप्पल का सिक्का बोलता हो लेकिन भारत में इसे मुंह की खानी पड़ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय बाजार में एप्पल को सालाना 35% की गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisement
  • August 7, 2016 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बोस्टन. दुनिया भर में बेशक एप्पल का सिक्का बोलता हो लेकिन भारत में इसे मुंह की खानी पड़ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय बाजार में एप्पल को सालाना 35% की गिरावट  देखने को मिल रही है. कम्पनी के स्ट्रैटजी एनालिस्ट वुडी ओह के अनुसार 2016 में एप्पल ने भारत में सिर्फ 0.8 मिलियन स्मार्टफोन्स का ही निर्यात किया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस तरह एप्पल स्मार्टफोन का मार्केट शेयर 4% से गिर कर 2% पर आ गया है. इस पर वुडी ने आगे कहा कि वह समय आ गया है जब कम्पनी को भारत में अपने स्मार्टफोन्स के दामों पर ध्यान देना शुरू करना होगा. यहां कम्पनी अगर अपने स्मार्टफोन्स के दाम कम करती है तो इसे ज्यादा ग्राहक मिल सकते हैं.    
 
इस बारे में कम्पनी के सीईओ टिम कुक का कहना है कि पिछले तीन सालों में आई फोन की सेल 51% की दर से साल दर साल बढ़ रही है. आने वाले समय में हम भारत में खुद के रीटेल स्टोर्स खोलने जा रहे हैं जो इस देश में हमारी ग्रोथ को जरूर फायदा पहुंचाएगा. 
 
 

Tags

Advertisement